नहीं आता
यदि आपको लगता है की आपको ऑनलाइन कोई काम करना है और वो काम आपको नही आता है तो सबसे पहले उस काम को करना सीखो। यदि आप ऐसा करेंगे तो शुरुआत में हो सकता है आपको थोड़ी परेशानी होगी पर बाद में आपको वो काम आसान लगने लगेगा।
नही कर सकते
यदि आपके दिमाग में यह बात आती है किसी भी काम को ले कर की आप उस काम को करना चाहते है मगर नही कर सकते है तो सबसे पहले उन कारणों का पता लगाओ जो आपको किसी काम को करने से रोक रहे है यदि आप पता लगाने में कामियाब हो जाते हे तो जो कारण आपको आपके काम को करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हे सबसे पहले उनका निराकरण करो उसके बाद आप आसानी से उस काम को कर पाओगे जो आप करना चाहते हो।
नही करना चाहते
यदि आपके मन में किसी कार्य को करने के प्रति कोई रुचि ही नही और आप किसी काम को नही करने का मन बना कर चल रहे है तो बाद में आप चाह कर भी उस काम को नही कर पाएंगे। किसी भी कार्य को करने के लिए आपकी इच्छाशक्ति का होना इसमें काफी मायने रखता है।
Very helpful thanks for share your personal knowledge with us :)
Very helpful thanks for share your personal knowledge with us 🙂